मोतीचूर (हरिद्वार) से गुजरने वाली सभी – एक्सप्रेस, शताब्दी और पेसेंजर रेलगाड़ियां, मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर महाकुम्भ के कारण यात्रियों के लिए रुककर जा रही हैं। अतः इस क्षेत्र के यात्री, निवासी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं 🙏हरिद्वार क्षेत्रीय धर्मशाला समिति की ओर से शुभकामनायें 🙏 Mr. Avdheshji