दूधाधारी बाबा बर्फानी अस्पताल से गुरुवार सुबह एक कोरोना संक्रमित के गायब होने की खबर ने स्वास्थ्य विभाग में जहां हड़कंप मचा दिया, वहीं यह खबर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई। तलाशने पर रोगी अस्पताल के एक आईसीयु बेड पर सोता मिला। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली। बाबा बर्फानी अस्पताल में 8 दिन पहले अधिवक्ता ने अपने 62 वर्षीय पिता को कोविड संक्रमित होने पर भर्ती कराया था। गुरुवार सुबह रोगी की छुट्टी के कागज तैयार किये गए। लेकिन परिजन जब लेने अस्पताल पहुंचे तो रोगी अपने बेड पर नहीं मिला, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। मरीज के जाने की कोई सूचना अस्पताल में नहीं थी और न ही मरीज ही वार्ड में मौजूद था। इस दौरान परिजनों द्वारा मामले की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा कर दी गयी। अस्पताल में पांच रोगियों की मौत के कारण अधिवक्ता ने वहां भी अपने पिता को तलाशा। जब अधिवक्ता को निराशा मिली तो उसने अपना एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। कोविड मरीज के लापता होने की सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी गयी। मौके पर तमाम अधिकारी भी पहुंच गए और मरीज की ढूंढ शुरू हुई। इसी दौरान एक कर्मचारी की नजर आईसीयु बेड पर गयी तो दिखा कि लापता मरीज वहां लेटा मिला। जिसके बाद यह जानकारी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को भी दी गयी, तब कहीं जाकर सभी ने राहत की सांस ली। सीएमओ डॉ एसके झा ने बताया कि मरीज अपना बेड छोड़ दूसरी जगह स्थित आईसीयु बेड पर लेट गया था। उसकी छुट्टी होनी थी, लेकिन बेड से गायब होने के कारण स्टाफ को लगा कि वह गायब हो गया है परिजनों ने इस बात को सोशल मीडिया पर साझा कर दिया लेकिन मरीज कहीं गायब नहीं हुआ था। जिसे बाद में परिजन को सौंप दिया गया।
2021-04-29