वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्रों मे बदलाव के साथ साथ कई दरोगाओं का स्थानान्तरण कर दिया। इस सम्बन्ध में एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंिथल अबुदई कृष्णएस राज ने रविवार को सबसे पहले कुछ पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए प्रशिक्षणोपंरात एएसपी विशाखा अशोक भदाणे को क्षेत्राधिकारी सदर जिसके तहत कोतवाली रानीपुर,थाना सिउकुल, तथा थाना बहादराबाद का दायित्व सौपने के साथ साथ साइबर सेल,सोशल मीडिया,महिला हैल्प,सीआई यू का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा सीओ सिटी अभय कुमार सिंह को क्षेत्राधिकारी नगर का दायित्व सौपा गया है,जिसके अन्र्तगत कोतवाली नगर,कोतवाली ज्वालापुर के अलावा थाना कनखल शामिल है। क्षेत्राधिकारी सदर के रूप में कार्यरत पूणिर्मा गर्ग को बुग्गावाला सर्किल भेजा गया है। इसी तरह क्षेत्राधिकारी बहादराबाद बिजेन्द्र डोभाल को वहा से हटाकर थाना श्यामपुर के अलावा यातायात तथा कोविड 19 का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा थानाध्यक्ष बुग्गावाला सुखपाल सिंह मान को एएचटीयू भेजा गया है,जबकि एएचटीयू हरिद्वार प्रशांत बहुगुणा को थानाध्यक्ष बुग्गावाला बनाया गया है। वही दूसरी ओर पथरी थानान्गर्त फेरूपुर choki प्रभारी दरोगा उमेश कुमार को कोतवाली ज्वालापुर भेजा गया है,जबकि कोतवाली ज्वालापुर में तैनात दरोगा चरण सिंह को choki फेरूपुर का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह कोतवाली रूड़की में तैनात एसएसआई प्रदीप कुमार को पुलिस लाईन तथा कोतवाली गंगनहर में तैनात दरोगा दीप कुमार को कोतवाली रूड़की एसएसआई बनाकर भेजा गया है।
थानाध्यक्ष सहित कई उप निरीक्षकों का स्थानांतरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष सहित कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए कुछ choki प्रभारियों का भी तबादला कर दिया।एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार थाना कलियर प्रभारी जगमोहन रमोला को हटाकर उन्हे एस0आई0एस0 भेजा गया है। जबकि कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्गर्त choki सुलतानपुर प्रभारी दरोगा धर्मेन्द्र राठी को थानाध्यक्ष कलियर बनाकर भेजा गया है। इसी तरह कई choki प्रभारियों के भी तबादले किये गये है।