बरसाती सीजन को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने शनिवार से नाला सफाई अभियान शुरू करा दिया है। नगर क्षेत्र को चार जोन में बांटकर प्रत्येक जोन में 25-25 कर्मचारी नाला गैंग के लगाए गए हैं। महापौर अनिता शर्मा और नगर आयुक्त कौस्तुभ मिश्रा ने पीठ बाजार, कस्सावान, गायत्री विहार भूपतवाला, शारदा नगर, रेलवे स्टेशन के समीप शिवमूर्ति के पास नाला सफाई कार्यों का जायजा लिया। महापौर ने कहा कि नाला सफाई कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त और सभी सेनेटरी इंस्पेक्टरों को बरसात पूर्व हर हाल में सभी नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए। महापौर अनिता शर्मा ने बताया कि जलभराव के चलते शहरियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से अभी से सफाई कर्मचारियों और जेसीबी की मदद से नालों की सफाई शुरू करा दी गयी है।
2021-05-22