ब्रह्मलीन स्वामी हंस देवाचार्य की स्मृति में बॉंटी गई कोरोना किट

Listen to this article


हरिद्वार। ब्रह्मलीन श्रीमज्जगदगुरु रामानन्दाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य के प्रिय शिष्य महंत लोकेशदास महाराज ने बताया कि अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए ताउम्र प्रयासरत रहे ब्रह्मलीन श्रीमजज्जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य व उनकी पालनहार माता ब्रह्मलीन गेलीबाई की स्मृति में हरियाणा के दुजाना गांव में कोरोना कवच किट का वितरण किया गया। कोविड प्रोटोकोल के बीच दुुजाना के श्रीराम मंदिर ट्रस्ट में होने वाले एक सादे कार्यक्रम के बीच ग्रामीणों को कोरोना कवच किट प्रदान की गई। ताकि महामारी के इस विपरीत माहौल में ग्रामीण उसका प्रयोग कर स्वयं को इस जानलेवा बीमारी से बचा सकें। प्रवासी दुजानावासी व फिल्म निदेशक हरीश अरोड़ा ने बताया कि दुुजाना गांव मे करीब दो हजार परिवार निवास करते हैं। ऐसे में अरोड़ा परिवार द्वारा प्रत्येक घर तक ब्रह्मलीन जगदगुरु स्वामी हंसदेवाचार्य के पावन आशीर्वाद स्वरुप कोरोना कवच किट हर घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। कोरोना कवच किट वितरण कार्यक्रम में श्री जगन्नाथ सेवक मंडल दुजाना के कार्यकर्त्ताओ ने अपना भरपूर सहयोग किया। हरीश अरोड़ा ने बताया कि कोरोना कवच किट में एक तौलिया, दो बोतल सैनेटाईजर, चार एन 95 मास्क, एक साबुन व विटामिन सी की गोलियां शामिल की गई हैं। अरोड़ा ने बताया कि उनके परिवार की ओर से ग्रामीणों की सुविधा हेतु दो ऑक्सीजन काॅन्स्ट्रेेटर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान ही काॅन्स्टेटर भी गांव को दिये जायेंगे ताकि कोरोना के दौरान किसी भी ग्रामीण को ऑक्सीजन की एमरजेंसी हेतु शहर की ओर न भागना पड़े और उसे समय रहते ही राहत मिल सके।