एसएसपी ने जनपद में कुछ पुलिस चौकी प्रभारी सहित आधा दर्जन से अधिक दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए इधर से उधर कर दिया है। एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार एसआईएस कार्यालय हरिद्वार में तैनात दरोगा देवराज शर्मा को एसएसआई बनाकर कोतवाली गंगनहर भेजा गया है,जबकि पथरी थाना में तैनात दरोगा प्रमोद कुमार को एसएसआई कोतवाली ज्वालापुर बनाकर भेजा गया है। दूसरी ओर घनौरी पुलिस चौकी प्रभारी दरोगा यशवन्त खत्री को थाना झबरेड़ा,थाना झबरेड़ा में तैनात दरोगा लक्ष्मी बिजल्वाण को चौकी प्रभारी धनौरी ,थाना सिडकुल में तेनात दरोगा संदीप चैहान को चौकी प्रभारी शांतरशाह पुलिस चौकी प्रभारी शांतरशाह अशोक रावत को थाना सिडकुल, चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली ज्वालापुर देवेन्द्र सिंह को थाना कनखल तथा थाना कनखल में तेनात दरोगा आनंद मेहरा को पुलिस चौकी प्रभारी बाजार ज्वालापुर भेजा गया है।
2021-06-16