कावड़ मेला स्थगित संबंधी आदेश वापस लेने की मांग किन व्यापारियों ने की?

Listen to this article

तीर्थनगरी की सबसे महत्वपूर्ण मेलों में शुमार श्रावण मास का कांवड़ मेले पर दूसरे साल भी प्रतिबंध लगाने के बाद हरिद्वार के व्यापारी और कारोबारी दोनों ही नाराज हो गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने पहले ही चारधाम यात्रा को स्थगित किया था। लेकिन अब कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का आदेश आने के बाद से व्यापारी सरकार से नाराज हो गए हैं। व्यापारियों का आरोप है कि हरिद्वार के व्यापारियों के साथ सरकार धोखा कर रही है। वहीं व्यापारियों ने सरकार से इस आदेश को वापस लेने की मांग की है। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार की ओर से कांवड़ मेले पर प्रतिबंध का आदेश किया गया है। इस आदेश के जारी होते ही हरिद्वार में विरोध शुरू हो गया है। कांवड़ मेले पर प्रतिबंध का पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था। इसी कारण व्यापारी पहले ही इस बात को लेकर चेतावनी दे चुके थे कि कांवड़ यात्रा कराई जाए। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण मेले को न कराने के पीछा कुंभ में रियायत देने के बाद सरकार की किरकिरी से जोड़ा जा रहा है।