मा0विधायक खानपुर श्री कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस0 ने मंगलवार को विकासखण्ड खानपुर, तहसील लक्सर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दल्लावाला में आगामी 12 अगस्त 2021 को मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, श्री पुष्कर सिंह धामी के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मा0 विधायक खानपुर, जिलाधिकारी हरिद्वार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग आदि संबंधित विभागीय अधिकारियों को मा0 मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के प्रोटोकाॅल के अनुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर एस0डी0एम0 श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी, खण्ड विकास अधिकारी खानपुर श्री पवन सिंह, ग्रामीण निर्माण विभाग के अपर अभियंता श्री संदीप कुमार, पंचायतराज विभाग के एडीओ श्री बनेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
2021-08-10