धोखाधड़ी से जमीन बेचने के मामले में प्रॉपर्टी डीलर सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Listen to this article

थाना कनखल पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी के मामले में दो प्राॅपट्री डीलर सहित चार लोगों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि बिजनौर और दिल्ली निवासी चार भाई हरिद्वार में जमीन की धोखाधड़ी का शिकार हो गए। उन्होंने कनखल के जगजीतपुर में प्लाट खरीदा था। प्लाट पर कब्जा लेने पर एक महिला ने उस पर मालिकाना हक जताते हुए उनका काम रुकवा दिया। तब उन्होंने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर कनखल थाने में दो प्रापर्टी डीलरों सहित चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कनखल पुलिस के अनुसार चार भाई धर्मपाल रोहिल्ला निवासी नई बस्ती, बी-14, बिजनौर, सत्यपाल रोहिल्ला, गोपाल सिंह राम सिंह निवासीगण नागलोई दिल्ली ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर बताया कि हरिद्वार में प्लाट खरीदने के सिलसिले में उनकी मुलाकात प्रापर्टी डीलर संजय वशिठ और संजय खुराना से हुई थी। प्रापर्टी डीलरों ने सौदा कराया और उन्होंने जगजीतपुर में 18 अप्रैल 2018 को कपिल सिंह निवासी ओल्ड चन्द्रावन मजनू का टीला, सिविल लाइंस उत्तरी दिल्ली व सुधीर कुमार निवासी सीतापुर ज्वालापुर से एक प्लाट खरीद लिया। चारों भाइयों ने दाखिल खारिज कराया और कमरे का निर्माण कराने लगे। आरोप है कि भारती निवासी गोविदपुरी ने प्लाट पर मालिकाना हक जताते हुए काम रुकवा दिया। उसने अपनी रजिस्ट्री भी दिखाई। इस पर उनका माथा ठनका तो प्रापर्टी डीलर संजय वशिष्ठ और संजय खुराना से संपर्क किया। जानकारी लेने पर पता चला कि दोनों उनके नाम से फर्जी मुकदमा भी लड़ रहे हैं। चारों भाइयों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने दोनों प्रापर्टी डीलर संजय वशिष्ठ व संजय खुराना और जमीन की रजिस्ट्री करने वाले कपिल सिंह व सुधीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ कनखल कमल कुमार लुंठी के अनुसार मामले मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।