टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का बीएचईएल की ओर से महाप्रबंधक नीरज दवे एवं अपर महाप्रबंधक राकेश माणिकटाला ने रोशनाबाद स्थित उनके घर जाकर भेल परिवार की ओर से उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि बीएचईएल परिवार की बेटी ने ओलंपिक खेलों में एक नया इतिहास रचा है। उल्लेखनीय है कि वंदना कटारिया के पिता स्वर्गीय नाहर सिंह बीएचईएल हरिद्वार से सेवानिवृत्त हुए थे। इसी वर्ष उनका देहांत हुआ है।
2021-08-11