युवती के लापता होने के मामले में युवा नेता को हिरासत में लेने पर कांग्रेसियों का हंगामा

Listen to this article

उत्तरी हरिद्वार से एक किशोरी के लापता होने के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए कांग्रेस के एक युवा नेता को हिरासत में ले लिया। उसे छुड़वाने के लिए पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकत्र्ता कोतवाली पहुंच गए और भाजपा नेताओं के दबाव में युवा नेता को हिरासत में लेने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। कांग्रेसी नेता कोतवाली में ही धरना देकर बैठ गए। बाद में पुलिस ने युवा नेता को छोड़ दिया, तब हंगामा शांत हुआ। सप्तऋषि चैकी क्षेत्र से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला नाबालिग को अपने साथ ले जाती नजर आई। महिला का परिवार कांग्रेसी नेता के मकान में किराये पर रहता था। नाबालिग के लापता होने के बाद कई भाजपा के लोग चैकी पहुंच गए। पुलिस ने मकान मालिक कांग्रेसी नेता को पूछताछ के लिए उठा लिया। मामला कोतवाली पहुंचा और चैकी प्रभारी सुनील रावत कांग्रेसी नेता को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आए। देर रात सतपाल ब्रह्मचारी समेत अन्य कांग्रेसी नेता कोतवाली पहुंच गए और कांग्रेसी नेता को हिरासत में लेने की वजह पूछी। सतपाल ब्रह्मचारी का कहना था कि युवक की कोई गलती नहीं है, उसे बिना वजह कोतवाली में घंटों बैठाया है। जबकि युवक पुलिस का सहयोग कर रहा है। आरोप था कि कुछ भाजपा नेताओं के कहने पर पुलिस ऐसा कर रही है। जबकि किरायेदार से युवक का कोई मतलब नहीं है। धरने और हंगामे के बाद युवा नेता को पुलिस ने छोड़ दिया। वहीं, सप्तऋषि चैकी प्रभारी सुनील रावत ने बताया कि नाबालिग के लापता होने के मामले की जांच की जा रही थी। इस दौरान युवक को जानकारी लेने के लिए बुलाया गया था। युवक को वापस भेज दिया गया है। बताया कि किशोरी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में मिली है। उसे लेने के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है।