आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी कनखल के संचालक और जाने-माने आयुर्वेद के शिखर पुरुष लल्लू वैद्य जी के पोते वैद्य दीपक कुमार को दिल्ली में राष्ट्रीय चैनल न्यूज़ नेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आयुर्वेद क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया वैद्य दीपक कुमार देश के जाने माने आयुर्वेद चिकित्सकों में गिने जाते हैं वे असाध्य रोगों को ठीक कर देते हैं वैद्य दीपक कुमार को यह सम्मान मिलने से कनखल और हरिद्वार ही नहीं बल्कि पूरा उत्तराखंड राज्य गर्व महसूस कर रहा है कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद महाराज ने वैद्य दीपक कुमार को यह सम्मान मिलने पर हार्दिक बधाई दी है वैद्य दीपक कुमार के दादा लल्लू वैद्य जी ने 15 अगस्त 1947 को आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी की स्थापना की थी फार्मेसी के निरंतर 75 साल से जन सेवा में वैद्य दीपक कुमार जी का परिवार तन मन धन से जुटा हुआ है मिलनसार मधुर भाषी वैद्य दीपक कुमार देश के जाने-माने आयुर्वेद चिकित्सकों में गिने जाते हैं
2021-08-19