हरिद्वार में बाइक चोर सक्रिय, नगर कोतवाली क्षेत्र से दो बाइक चोरी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज पुलिस जांच में जुटी

इस खबर को सुनें

नगर कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई दो बाइक के मामले मे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बिजनौर के गांव दौलतपुर सुक्खा निवासी त्रिशांत कुमार ने शिकायत देकर बताया कि उनकी बाइक भूपतवाला में गली नंबर चार रानी गली से 16 अगस्त की रात को चोरी हो गई। उधर 17 अगस्त को भीमगोड़ा निवासी कन्हैया लाल गिरि की बाइक चोरी हो गई। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनो मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी है।