वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यालय का निरीक्षण, 15 कर्मचारी मिले गैरहाजिर, कारण बताओ नोटिस जारी, देखें क्या हिदायत दी?

Listen to this article

एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत उस समय अवाक रह गए जब अपने ही कार्यालय कैंपस की विभिन्न शाखाओं के निरीक्षण के दौरान 15 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए सभी गैरहाजिर कर्मचारियों को बिना वेतन अवकाश का नोटिस जारी किया है। एसएसपी ने बॉयोमेट्रिक हाजिरी के सिस्टम को सुचारु करने के सख्त निर्देश दिए। मंगलवार सुबह एसएसपी ने एक-एक कर अपने कैंपस में बने शाखाओं के कार्यालय का निरीक्षण करना शुरू किया। एसएसपी ने इस दौरान हर शाखा में तैनात कर्मचारियों की संख्या के संबंध में जानकारी ली तो अधिकांश शाखाओं में कर्मचारी गैर हाजिर मिले। एसएसपी ने गैर हाजिर चल रहे हर कर्मचारी को बिना वेतन अवकाश पर होने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निर्देशित किया कि कैंपस से लेकर अपने अपने कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। यही नहीं पत्रावलियों का भी ठीक ढंग से रखरखाव होना चाहिए। जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण होना चाहिए, यही नहीं शाखा प्रभारी किसी भी प्रकार की सूचना शाखा स्तर पर लंबित न रखें। यदि किसी प्रकार की सूचना समय पर प्रेषित नहीं की जाती है तो संबंधित शाखा प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होना तय है।