हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने चेंकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रावली महदूद से एक आरोपी को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। थाना सिडकुल से मिली जानकारी के अनुसार एसआई अर्जुन कुमार सहयोगी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल सोहन रावत गजेंद्र प्रसाद रावली महदूद क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए रावली महदूद निवासी सोनू को स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोनू के कब्जे से 8.40 ग्राम स्मैक, 2030 रूपए नकद व इलेक्ट्राॅनिक तराजू बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
2021-09-14