भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार ने राठी चौक भोपतवाला हरिद्वार में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस धुमधाम से मनाया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष विरेंद्र तिवारी ने की तथा मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता शर्मा पार्षद वार्ड नंबर 2 रही तथा सभा का संचालन भारतीय जनता पार्टी मंडल उपाध्यक्ष मुकेश पुरी ने किया। इस अवसर पर महामन्त्री तरुण नैय्यर एवम भाजयुमों नेता विदित शर्मा ने सयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस जिसने देश के रक्षक, देश पर मर मिटने वीरों को भुला दिया, आज भाजपा उन वीरों का सम्मान कर रही है। मीडिया प्रमुख विकल राठी ने इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित अंकुश भाटिया, विदित शर्मा, लक्की भारद्वाज, संजय पर्यावरण विद सफाई इंस्पेक्टर श्रीकांत ,हवलदार सतीश ,नीरज, प्रिया , विजेंद्र जी राजेंद्र जी, अशोक जी ,श्रीमती मिथलेश जी, प्रवीण जी, बृजपाल ,श्रीमती मंजू मैना अनिल जी श्रीमती सुनिता जी, प्रदीप ,बन्टी जी को मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी , श्रीमती सुनीता शर्मा व विकलराठी ने संयुक्त रुप से पटका उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया एवं तरुण नयैर ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया।
2021-10-02