जिला जज, जिलाधिकारी, एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, कैदियों से क्या जानकारी ली?, देखें पूरी खबर

Listen to this article


हरिद्वार। मंगलवार को हरिद्वार जेल में जिला जज, डीएम और एसएसपी संयुक्त रूप से निरीक्षण के लिए पहुंचे। देर शाम तक अधिकारियों का संयुक्त दल जिला जेल के निरीक्षण में जुटा था, हालांकि जेल में अवैध गतिविधि संचालित होने की बात अभी तक सामने नहीं आई है। अल्मोड़ा जेल में एसटीएफ की रेड के ठीक अगले दिन मंगलवार शाम जिला जज विवेक भारती शर्मा, डीएम विनय शंकर पांडेय एवं एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत अधीनस्थों के साथ जिला जेल पहुंचे। आनन फानन में जेल के अफसर दौड़कर गेट पर पहुंचे। एक-एक कर अफसरों ने जेल की बैरकों का निरीक्षण करना शुरू किया। बाकायदा कैदियों से भी जेल में मिल रहे संसाधनों के संबंध में जानकारी ली।