मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ दौरे से लौटने के बाद देहरादून स्थित जनता दर्शन हाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आज केदारनाथ दौरे पर थे जहां मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का मौके पर अवलोकन किया साथ ही सीएम ने पुनर्निर्माण में लगे अधिकारियों, इंजीनियरों,मजदूरों के साथ ही श्रद्धालुओं से भी बातचीत की।वहीं सीएम धामी ने कहा कि केदारपुरी में तेजी से निर्माण कार्य किए जा रहे है। वहीं आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति केदारनाथ धाम में पहुंच चुकी है, जिसको 30 अक्टूबर तक स्थापित कर दिया जाएगा इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि चारों धामों अभी तक प्रस्तावित करीब 708 करोड़ के विकास कार्य काफी तेज़ी के साथ चल रहे है। इसके साथ ही सीएम धामी ने हाई कोर्ट के फैसले का आभार जताया और यात्रियों से भी अपील की की कोविड की गाइड लाइन का पालन करें।
2021-10-06