गंगा में मिले व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत के मामले में पत्नी की शिकायत पर दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Listen to this article

नगर कोतवाली पुलिस ने गंगा में मिले व्यक्ति की उपचार के दौरान हुई मौत के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पत्नी की शिकायत पर पति के दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक कविता यादव निवासी बसंत कुंज, रजोकरी थाना नई दिल्ली ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि है उसके पति बंशीलाल यादव की हत्या की गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि 12 अगस्त को उसके पति अपने दोस्त राहुल, धर्मेन्द्र, धनुष निवासी रजोकरी के साथ हरिद्वार गंगा स्नान करने पहुंचे थे। आरोप लगाया कि पति को षड्यंत्र रचकर तीनों दोस्त गंगा में धक्का देकर दिल्ली लौट गए। परिजनों को भी कोई जानकारी नहीं दी। देवर और कविता का मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। इसके बाद तीनों से पति के बारे में जानकारी लेने पहुंची तो उन्होंने बहाना बना दिया। स्थानीय पुलिस को शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो तीनों ने बंशीलाल को गंगा में धक्का देने की बात कबूल की। वहां की पुलिस को साथ लेकर कविता हरिद्वार पहुंची। नगर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी तो यहां मालूम हुआ कि बंशी 12 अगस्त को गंगा में मिला था। जब उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तो वहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत के अनुसार महिला की शिकायत पर उसके पति के दोस्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा