कार्य संतोषजनक न होने के कारण, निगम के आयुक्त ने ग्राम सराय में कंपोस्ट प्लांट का प्रोसेसिंग एवं निस्तारण करने वाली फर्म का अनुबंध किया समाप्त

Listen to this article

नगर निगम के ग्राम सराय स्थित कंपोस्ट प्लांट में प्रोसेसिंग एवं निस्तारण का कार्य करने वाली राम सिंह फर्म का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के निरीक्षण के दौरान अनियमितता के साथ ही कार्य संतोषजनक नहीं मिला। जिस पर यह कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के मुताबिक वैज्ञानिक तरीके से कूड़े के निस्तारण को लेकर प्लानिंग की जा रही है। कई कार्य प्लांट में चल रहे हैं। इसके साथ ही कूड़े के प्रोसेसिंग एवं निस्तारण को लेकर प्लांट में जब निरीक्षण किया तो फर्म राम सिंह का कार्य संतोषजनक नहीं मिला। जिसके बाद अनुबंध को समाप्त करने के साथ ही दूसरी कंपनी को टेंडर देने की प्रक्रिया शुरू की। नगर आयुक्त ने बताया कि प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए 100 एमएम अतिरिक्त ट्रोमल लगाने के साथ ही प्लांट के चारों तरफ चाहरदीवारी का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब सभी 60 वार्डों से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदानों में ही डाला जाए।