जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ-2021 का शुभारंभ

Listen to this article

आज 18 नवंबर को युवा कल्याण खेल, शिक्षा एवं पंचायती राज विभागों के समन्वय से स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2021 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ किया गया, जिसमें आयु वर्ग अण्डर-17 के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिताओं का शुभांरभ अण्डर-17 आयु वर्ग (बालिका) में कबड्डी प्रतियोगिता से प्रारंभ किया गया, जिसमें विकासखण्ड-नारसन की कबड्डी टीम (काजल कुमारी, मोनाली, कोमल, अंशु, काजल, पलक, सलोनी, अंशिका, नाजिया, साक्षी) द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
बालक वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में विकासखण्ड लक्सर की टीम (राहुल, वंश राणा, विक्रात चौधरी, नकुल, शगुन कुमार, हर्ष देव, विशाल, यश कुमार, प्रशान्त, निकेत) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ बालिका वर्ग में खानपुर की टीम (मनीषा, नीलम, आयुषी, रश्मि) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ बालक वर्ग में विकासखण्ड रूड़की की टीम (रितिक शर्मा, अभिषेक सैनी, अंकुश कुमार, करन) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विजेता टीम के प्रतिभागियों को श्री वरूण बेलवाल, उप क्रीडाधिकारी, द्वारा मेडल, प्रमाण पत्र, मेडल तथा नगद धनराशि पुरूस्कार स्वरूप प्रदान की गयी।
  आज की प्रतियोगिता के अवसर पर श्री वरद जोशी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, श्री वरूण बेलवाल, उपक्रीडाधिकारी, श्री मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार, श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार, श्री जितेन्द्र वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, श्री संदीप खंखरियाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, श्री अवनीश कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, श्री जितेन्द्र कुमार, प्रधान सहायक, युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार, श्री चौधरी बालेश, जिला खेल समन्वयक (मा0), श्री अंजेश कुमार, जिला खेल समन्वयक (प्रा0), श्री अजय शर्मा, सहा0 अध्यापक, रा0इ0का0 गैण्डीखाता एवं युवा कल्याण, खेल एवं शिक्षा विभाग के कार्मिक आदि उपस्थित रहे।
……………………………………