हरिद्वार: जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक बैठक में आगामी 16 दिसंबर को मनाए जाने वाले विजय दिवस के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों को उनके-अपने दायित्व सौंपे।
* सजावट: ईओ शिवालिक नगर को सभागार और कार्यालय की सफाई, जबकि जिला उद्यान अधिकारी को सभागार की सजावट और फूलों की व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है।
* ध्वनि व्यवस्था: लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को साउंड सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है।
* सम्मान: पुलिस अधीक्षक को शहीदों को श्रद्धांजलि और गार्ड ऑफ ऑनर देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एनसीसी कैडेट्स भी इस समारोह में भाग लेंगे।
* अतिथि व्यवस्था: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पूर्व सैनिकों और वीरता पुरस्कार विजेताओं के आवागमन और स्वागत की व्यवस्था देखेंगे। उप जिलाधिकारी हरिद्वार इन अतिथियों को सम्मानित करने के लिए शॉल, फूलमाला और स्मृति चिन्ह की व्यवस्था करेंगे।
* जागरूकता: मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता को विजय दिवस के महत्व पर गोष्ठियां और नुक्कड़ नाटक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
* परिवहन: एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव को पूर्व सैनिकों को रूड़की और हरिद्वार से लाने-ले जाने की व्यवस्था करनी है।
* अन्य: जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह अतिथियों के लिए जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उपस्थित: अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक शंातनु पराशर, एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव, जिला क्रिडा अधिकारी शबाली गुरूंग, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर डा.सरिता पंवार, जिला खाद्यपूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश सिहं और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।
2024-12-03