जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में घुसने का सिलसिला जारी

Listen to this article

*एसएसपी कार्यालय में फिर हाथी की दस्तक*

पुलिस लाइन में देर रात हाथी ने फिर भी एक बार दस्तक लगातार लंबे समय से हाथियों का आगमन बढ़ता जा रहा है। गुरूवार की रात्रि में गजराज ने आकर दीवार क्षतिग्रस्त कर दी। इसके बाद बीती रात्रि भी हरिद्वार एसएसपी कार्यालय में हाथी ने दस्तक दी। गजराज हरिद्वार के पुलिस लाइन में जा पहुंचे गजराज पुलिस लाइन में घूमते नजर आए। गजराज ने पुलिस लाइन में लगे पेड़ पौधों मस्ती से खाया हालांकि हाथी ने पुलिस लाइन में कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। पुलिस लाइन पेड़ को भी उखाड़ दिया लगभग घटना सुबह के 4ः00 बजे करीब की है। गजराज पुलिस लाइन घूमते नजर आए हरिद्वार में जंगली जानवरों का आबादी में घुसने का सिलसिला जारी है। हरिद्वार पुलिस लाइन राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है जिससे कि हाथी जंगल से निकलकर आसपास के आबादी वाले क्षेत्रों में घुस जाते हैं लगातार कई दिनों से हरिद्वार के कई आबादी वाले क्षेत्रों में हाथियों का आगमन बना हुआ है हरिद्वार का बहुत बड़ा हिस्सा राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा से लगा होने के कारण आए दिन जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्रों में आते रहते हैं। हाथियों के आबादी में घुसने का ये सिलसिला नया नही है अभी दो दिन पूर्व भी हाथियों का एक झुंड जगजीतपुर में मातृ सदन आश्रम के पास आबादी में घुस आया था। वन विभाग लगातार जंगली जानवरों को रोकने के दावे करता है लेकिन फिर भी ये जानवर आबादी में घुस रहे है।