ब्रेकिंग न्यूज़:  देहरादून में भयंकर आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Listen to this article


देहरादून:  शुक्रवार शाम को देहरादून में आए भयंकर आंधी-तूफान ने शहर भर में भारी तबाही मचाई, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। तूफान इतना जबरदस्त था कि कई इलाकों में पेड़ जड़ से उखड़ गए, जबकि कई घरों और दुकानों के टीनशेड हवा में उड़ गए। सड़कों पर गिरे पेड़ों और बिजली के तारों के कारण यातायात बाधित हो गया और कई क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रही।
शाम होते ही आसमान में काले बादल छा गए और कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। हवाओं की गति इतनी अधिक थी कि पलक झपकते ही कई बड़े पेड़ धराशायी हो गए। शहर के प्रमुख मार्गों जैसे राजपुर रोड, हरिद्वार रोड और चकराता रोड पर और  ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर पेड़ गिरने से नुकसान हुआ है गनीमत यह रही की कोई जनहानि के नुकसान का समाचार नहीं मिला है। नगर निगम और आपदा प्रबंधन की टीमों को सड़कों से मलबा हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
मौसम विभाग ने पहले ही तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी जारी की थी, लेकिन तूफान की तीव्रता का अंदाजा कम ही लोगों को था। प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है। फिलहाल, नुकसान का आकलन किया जा रहा है और राहत तथा बचाव कार्य जारी है।