हरिद्वार: आज हरिद्वार में प्रेस क्लब द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें देश के वरिष्ठ पत्रकारों, राजनेताओं और धर्मगुरुओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और भारतीय मीडिया की सकारात्मक भूमिका पर विस्तृत चर्चा की। समारोह में इस बात पर जोर दिया गया कि कैसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत की पराक्रमी छवि को दुनिया के सामने स्थापित किया और पाकिस्तान के दोहरे चरित्र को उजागर किया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान पर बारूद का काम किया: त्रिवेंद्र सिंह रावत
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तुलना बारूद से करते हुए कहा कि इसने पाकिस्तान को उसके दुस्साहस का माकूल जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जब-जब नारी के सम्मान पर आघात हुआ है, देश ने एकजुट होकर कड़ा जवाब दिया है, और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की इसी अंतरात्मा से जुड़ा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भविष्य में पाकिस्तान यदि फिर से ऐसा दुस्साहस करेगा तो उसे इससे भी खतरनाक परिणाम भुगतने होंगे। रावत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मीडिया की भूमिका की भी सराहना की और कहा कि
पत्रकारों ने सही खबरें समाज तक पहुंचाकर देशभक्ति का जज्बा भरा
‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत की पराक्रमी छवि बनाई: राम बहादुर राय
पद्म भूषण से सम्मानित देश के वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने अपने संबोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को देश की पराक्रमी छवि बनाने में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना अन्य घटनाओं से कई मायनों में अलग थी, क्योंकि यह भारत के सहअस्तित्व, सद्भाव, सहिष्णुता और लोकतंत्र की भावना पर हमला था। आतंकियों का मकसद हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई के एक साथ न रह पाने का संदेश देना और देश की धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला करना था। राय ने भारतीय मीडिया, खासकर प्रिंट मीडिया की भूमिका को बेहद सकारात्मक बताते हुए कहा कि उन्होंने ऑपरेशन से पहले और बाद में बहुत बढ़िया कवरेज की, जिससे भारतीय जनमानस को आश्वस्त किया गया और सेना व सरकार पर भरोसा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि यदि कोई दूसरी सरकार होती तो पहलगाम की घटना के बाद ऐसे कड़े फैसले नहीं ले पाती।
जल्द ही पीओके भारत का हिस्सा होगा: स्वामी अवधेशानंद गिरी
समारोह की अध्यक्षता कर रहे जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को शौर्य, पराक्रम, पुरुषार्थ और प्रचंडता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान संयम, संस्कृत और साहसी भारत का नया रूप दुनिया के सामने आया है। स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कहा कि केवल चार दिनों में पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए, जो देश की सेना के अदम्य साहस और नेतृत्व की प्रखरता को दर्शाता है। उन्होंने देशवासियों से यह भी कहा कि जल्द ही पीओके भारत का हिस्सा होगा। पाकिस्तान की परमाणु बम की गीदड़ भभकी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने यह साफ कर दिया कि पाकिस्तान जिन परमाणु बमों की धमकी देता है, वे तो उसके है ही नहीं और उनका नियंत्रण विदेशी ताकतों के हाथों में है।
हिंदी पत्रकारिता के टॉपर छात्रों को मिला सम्मान
इस अवसर पर हरिद्वार के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों – संस्कृत विश्वविद्यालय, देव संस्कृति विश्वविद्यालय और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय – के हिंदी पत्रकारिता संकाय के टॉपर छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। साथ ही, प्रेस क्लब के दो पूर्व दिवंगत वरिष्ठ पत्रकारों, मधुकांत प्रेमी और प्रोफेसर पीएस चौहान की स्मृति में सम्मान प्रदान किए गए। मधुकांत प्रेमी स्मृति सम्मान वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखौला को उनके पुत्र अवनीश प्रेमी के साथ अतिथियों ने प्रदान किया, जबकि प्रोफेसर पीएस चौहान स्मृति सम्मान उनकी पत्नी संतोष चौहान के साथ युवा पत्रकार संदीप रावत को प्रदान किया गया।
समारोह का संयोजन पत्रकार आदेश त्यागी ने किया । प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री दीपक मिश्रा ने सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर, गंगाजली, रुद्राक्ष की माला और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में सूचना अधिकारी श्री नदीम,एन यू जे के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, क्लब के कोषाध्यक्ष कांशीराम सैनी, सांस्कृतिक सचिव आशु शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ला, संजय आर्य, गुलशन नैय्यर ,संजय रावल, श्रवण झा, रामचंद्र कन्नौजिया अमित शर्मा, मनोज खन्ना, राहुल वर्मा, सुनील पाल, संदीप शर्मा, परविंदर सिंह, संदीप रावत, शिवा अग्रवाल, कौशल सिखौला, अविक्षित रमन, बालकृष्ण शास्त्री, श्रवण झा, अनिरूद्ध भाटी, रतनमणी डोभाल, सूर्यकांत बेलवाल, रोहित सिखोला, एसएस जायसवाल, ललितेंद्र नाथ, कुलभूषण शर्मा, आशीष मिश्रा, सुदेश आर्या, कुमकुम शर्मा, प्रतिभा वर्मा, राधिका नागरथ, रमेश खन्ना, गोपाल रावत, संजीव शर्मा, दीपक नौटियाल, शिवकुमार शर्मा, राधेश्याम विद्याकुल, राजेंद्रनाथ गोस्वामी, सुरेंद्र शर्मा, कुशलपाल सिंह चौहान सहित प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार व अतिथी मौजूद रहे।