थाना कनखल पुलिस ने सरेराह युवती का मोबाइल फोन झपटकर फरार हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से झपटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर की रहने वाली गीतिका 24 दिसंबर की शाम अपनी बहन अनीशा के साथ बाजार जा रही थी। इसी दौरान बहन के हाथ से मोबाइल फोन झपटकर दो मोटरसाइकिल सवार फरार हो गए थे। पीड़िता ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। जगजीतपुर चैकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को खोकरा तिराहा जमालपुर कलां के पास से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वयं को शौकीन एवं अब्दुल मुतलीव निवासी गाडोवाली पथरी बताया। चैकी प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
2021-12-26