नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में एक धर्मशाला प्रबंधक की मौत हो गई। मृतक के भाई की शिकायत पर हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुर्घटना शनिवार देर रात दूधाधारी चौक के पास घटित हुई। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि कुंवर सिंह नगर दिल्ली निवासी गगन उत्तरी हरिद्वार की जांगड़ा धर्मशाला में प्रबंधक था। वह देर रात अपनी बाइक से किसी कार्य के लिए जा रहा था, इसी दौरान दूधाधारी तिराहे के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल धर्मशाला प्रबंधक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। दुर्घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है।
2021-12-26