*बीमा कंपनी का अधिकारी बनकर खाते से उड़ाए पैसे*
साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित को साइबर सेल की सक्रियता ने पचास हजार रुपये वापस दिलाए हैं। साइबर ठगों ने ग्रामीण के खाते से उक्त रकम उड़ा ली थी। साइबर सेल के अनुसार रुड़की क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर निवासी ताहिर हसन के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई थी। कॉल कर रहे शख्स ने खुद को एक बीमा कंपनी का अधिकारी बताते हुए उसने एटीएम कार्ड एवं बैंक से सबंधी जानकारी सांझा कर ली थी। जिसके बाद संपर्क कर उससे मोबाइल फोन पर आए ओटीपी की भी जानकारी लेकर पचास हजार की रकम ऑनलाइन उड़ा दी थी। चंद मिनटों में उसके मोबाइल फोन पर पचास हजार की रकम निकलने का मैसेज आयाथा। हक्के बक्के रह गए ग्रामीण ने साइबर सेल से संपर्क साधा था। सीओ ऑपरेशन एवं निहारिका सेमवाल एवं साइबर सेल प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने उस कंपनी से संपर्क साधा, जिससे उस पचास हजार की रकम से खरीदारी की जा रही थी। साइबर सेल के प्रयास से ग्रामीण के खाते में रकम वापस लौट आई। शुक्रवार को पीड़ित ने साइबर सेल कार्यालय पहुंचकर पुलिस का शुक्रिया अदा किया।