उत्तराखंड में आसन्न चुनाव के लिये जैसे ही देर रात कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी हुई, हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी और सभी प्रत्याशियों को बधाई देने वालों का तांता लग गया। प्रत्याशियों की सूची में जैसे ही हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी, रानीपुर से राजवीर चौहान प्रत्याशी घोषित हुए वैसे ही बधाई देने के लिये कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा, सभी ने अपने अपने तरीके से बधाई दी और भगवान से जीत की कामना की। मध्य हरिद्वार में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने अपने साथियों सहित आर्यनगर के शिव मंदिर, कनकेश्वर महादेव मंदिर और लाल मंदिर कॉलोनी स्थित रविदास मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और मिठाई वितरित की। इस अवसर पर मनोज सैनी ने कहा कि इस बार बदलाव की आंधी चल रही है और माहौल भाजपा की जनविरोधी सरकार के खिलाफ है। जनता सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है, महंगाई चरम पर है, बेरोजगार युवा रोजगार के लिये भटक रहा है, महिलाएं बढ़ती महंगाई से परेशान है उन्हें रसोई चलाना भारी हो गया है ।
इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि श्रीमती पार्वती नेगी, तेजस्वी गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, त्रिपाल शर्मा, अतुल बादल, अंशुल कुमार, मुकुल कुमार, श्रीमति धीमान, श्रीमती खरे, अनिल कुमार, राजा कुमार, वीरेंद्र भारद्वाज, महेंद्र गुप्ता, जगदीश प्रसाद, भूलेराम चौधरी, सतीश कुमार, अवनीश कुमार किशन लाल, बी एल शाह, महेन्द्र मिस्त्री, सुरभि नेगी, शाहिल गुप्ता, श्रीमति अनिता डारिया आदि उपस्थित थे। मंदिरों में जीत की पूजा अर्चना करने के बाद सभी ने हरिद्वार प्रत्याशी श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी को राधा कृष्ण धाम जाकर बधाई दी।