मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
दुकान के काउंटर पर रखा व्यापारी का मोबाईल चोरी करने के मामले में खड़खड़ी चौकी पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। चौकी प्रभारी एसआई बिजेंद्र सिंह कुमांई अनुसार खड़खड़ी निवासी मनोज जोशी ने स्कूटी सवार दो लोगों पर दुकान के काउंटर पर रखा मोबाईल चोरी कर लिए जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभिषेक सिंह निवासी राजीव नगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी वीरू के साथ मिलकर मोबाईल चोरी किया है। फिलहाल वीरू फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस टीम में एसआई विजेंद्र सिंह कुमांई, कांस्टेबल जयदेव सिंह एवं मनोज कुमार शामिल रहे।