बंद कमरे में 10 मिनट बातचीत हुई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंचकर जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया। हरिहर आश्रम में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात की। उन्होंने उनसे जीत का आशीर्वाद लिया। बंद कमरे में करीब 10 मिनट तक उनकी बातचीत चली। जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद महाराज ने कहा कि मैं एक आध्यात्मिक व्यक्ति हूं मेरी सारी चर्चाओं का आधार आध्यात्म रहता है। कहा कि विश्व मानचित्र में उत्तराखंड राज्य अग्रणी, श्रेष्ठ, ऊर्जावान और सामर्थ्यवान राज्य सिद्ध हो, यह मेरी मनोकामना है।