*पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी*
बिहार के छपरा जिले के अमनौर कस्बे में घुसे बदमाशों ने दुकानदार से एक किलो चीनी मांगी ,थोड़ी देर में हवा में फायरिंग करके वे काउंटर के अंदर घुसे और कैश बॉक्स में रखा सारा कैश उठा लिया ,फिर दुकानदार को बंदूक दिखाकर वहां से फरार हो गए। दुकानदार और उनके भाई ने बदमाशों का पीछा किया, इसी दौरान उन्होंने दुकानदार के भाई पर गोली चला दी, घायल अमित को तुंरत छपरा के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हाई सेंटर रेफर कर दिया गया है। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अमनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एस ऒ इंद्रजीत बैठा ने दुकानदार से पूछताछ करके सीसीटीवी फुटेज की जांच की। दुकानदार प्रकाश ने बताया कि गुरुवार शाम लगभग 7 बजकर 10 मिनट के आसपास दो लोग दुकान के अंदर आकर एक किलो चीनी मांगने लगे। जब चीनी तौली जा रही थी उसी दौरान अपराधियों ने हथियार लहराते हुए फायर किया, फिर काउंटर में रखे करीब 40 से 45 हजार रुपये लूट लिए. फिर वहां से बाइक में बैठकर फरार हो गए फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।