अधिवक्ता और ट्रैवल्स कारोबारी एक लड़की को लेकर भिड़े, एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

Listen to this article

अधिवक्ता का आरोप, नेता के होटल से देर रात निकली युवती

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने शिवमूर्ति चौक वाली गली में एक अधिवक्ता और ट्रेवल कारोबारी के बीच एक युवती को लेकर हुई मारपीट के मामले मे क्राॅस मुकदमा दर्ज किया है। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार इनमे एक पक्ष शिवमूर्ति गली में लक्ष्मेश्वर भवन निवासी पेशे से अधिवक्ता चेतन वर्मा का आरोप है कि गुरूवार को देर रात भाजपा नेता के होटल से एक युवती निकल रही थी। उक्त युवती को उन्होंने कई बार अलग-अलग लोगों के साथ होटल में आता देखा था। लिहाजा उन्होंने होटल मालिक के मौजूद न होने पर उनके साले ट्रेवल कारोबारी भूपेंद्र अग्रवाल से युवती के संदिग्ध होने पर होटल में आने पर एतराज जताया। आरोप है कि गुस्साए भूपेंद्र अग्रवाल ने उसके साथ मारपीट करते हुए गाली गलौच कर दी। आरोप है कि मारपीट में तीन अज्ञात व्यक्ति भी शामिल रहे और हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं, ट्रेवल कारोबारी भूपेंद्र अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज कराया कि चेतन वर्मा ने उनके कार्यालय पर पहुंचकर कर्मचारी से गाली गलौच कर दी। आरोप है कि मेरे वहां पहुंचने पर गाली गलौच करते हुए हमला कर दिया। धमकी दी कि गली में दुबारा दिखाई देने पर हत्या कर दी जाएगी। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।