बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
हरिद्वार। पंचपुरी क्षत्रिय खुखरायण सभा का 36वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से खुखरायण भवन में मनाया गया। महोत्सव में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। हवन पूजन, ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महासचिव पदम राज आनंद द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस दौरान अध्यक्ष दीपक भसीन ने कोराना काल में जान गंवाने वालों को सभा की और श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते संस्था का वार्षिक महोत्सव भी आयोजित नहीं किया जा सका है। पंचपुरी क्षत्रिय खुखरायण सभा द्वारा हमेशा ही सामाजिक कार्यो में बढ़चढकर योगदान किया जाता रहा है। कोरोना काल में भी संस्था की और जरूरतमंदों की मदद की गयी। कोरोना के चलते ठहर गयी सामाजिक गतिविधियों को पुनः शुरू किया जा रहर हैं। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विनोद कुमार चड्ढा, उपाध्यक्ष महेंद्र चड्ढा,सुरेंद्र मोहन, संगठन सचिव राजन आनंद, सचिव नवरत्न भसीन,उप सचिव विपिन आनंद,वीरेंद्र चड्ढा,रमेश सेठी,ज्योति भसीन,विजय चड्ढा,कोमल भसीन,उपासना आनंद, ममता आनंद,शैलजा,कंचन,रजनी,बाला,लोकेश कोहली,सुनील, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।