* 278 नए आरक्षी विधिवत एसएसबी में शामिल
* जम्मू कश्मीर के सचिन सैनी को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार
श्रीनगर: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर (गढ़वाल) स्थित एसएसबी केंद्र मे दीक्षांत परेड में भाग लिया, इसके साथ ही 278 नव आरक्षी एसएसबी में विधिवत शामिल हो गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एसएसबी केंद्र का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली।
मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ आरक्षी जम्मू कश्मीर के सचिन सैनी को सर्वश्रेष्ठ आरक्षी का पुरस्कार दिया। शिविर में सर्वाधिक बिहार के 94 ,उत्तराखंड के 24, उत्तर प्रदेश के 74, मध्य प्रदेश के 44, राजस्थान के 21, जम्मू कश्मीर के 20 और दिल्ली का 01 आरक्षित शामिल थे।