हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने हजारो की ठगी के मामले मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी से नब्बे हजार की ठगी का मामला बताया जाता है। इस सम्बन्ध मे साइबर सेल की जांच के बाद ज्वालापुर पुलिस ने पीड़ित की तरफ से मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए हैप्पी सिंह निवासी धीरवाली ने बताया कि वह मुरादनगर गाजियाबाद यूपी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत है। सोमवार को घरेलू गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक करने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की बात सामने आई। इस संबंध में कस्टमर केयर पर जानकारी देने के साथ उन्होंने जब ऑनलाइन एप्लीकेशन पर कार्ड के ब्लॉक होने की डिटेल चेक की, तब सामने आया कि उनके खाते से कई बार ट्रांजेक्शन हुई है। अलग-अलग वेबसाइट में उनके खाते में रकम ट्रांसफर हुई है। वह समझ नहीं पाए कि आखिर उसके साथ ठगी कैसे हुई है। बताया कि इस संबंध में उन्होंने साइबर सेल को अपनी शिकायत दी। साइबर सेल के बाद ज्वालापुर पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
2022-04-26