मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज की कृपा से कैदियों को मिलेगा जेल में ठंडा पानी

Listen to this article

रामानंद इस्टीच्यूट की ओर से जिला कारागार को भिजवाये तीन वाटर कूलर

हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार में वैसे तो संतो की कमी नहीं है लेकिन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी का जहां नाम आता है, वहां लोगों की राय अलग और सम्मान के तौर पर लेने को देखने को मिलती है। गरीब तबका हो या सामान्य वर्ग हर किसी के रविंद्र पूरी दिन प्रतिदिन खास बनते जा रहे हैं। अपने द्वारा किये जा रहे कार्यो से हमेशा से ही सभी का दिल जीतते रहते है। जहा कोरोनाकाल मे सरकार भी आम जनता की मदद नहीं कर पा रही थी वही महंत रवींद्र पुरी ने अपना बड़ा जल्दी खाते हुए लगातार कई महीने भंडारा को चलाएं आई और लगातार आम जनों की मदद करते रहे। इतना ही नहीं बुधवार को तो उन्होंने हरिद्वार की जिला कारागार में गर्मी से परेशान कैदियों के लिए 3 वाटर कूलर भेंट किए हैं जिसकी मांग काफी समय से जेल अधीक्षक द्वारा विभाग से की जा रही थी। लेकिन श्री महंत रविंद्रपुरी ने बड़ा दिल दिखाते हुए यह काम खुद किया और रामानंद इंस्टीट्यूट की ओर से 3 वाटर कूलर जिला कारागार को भेंट किए। वही वाटर कूलर मिलने के बाद जेल अधीक्षक ने धन्यवाद करते हुए अपना वीडियो संदेश देते हुए कहा कि इन दिनों गर्मी के कारण जेल में बंद कैदियों को उचित ढंग का पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी 3 वाटर कूलर मिलने से जिला कारागार में बंद कैदियों को अब साफ सुथरा का ठंडा पानी पीने को मिलेगा। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि संतों का जीवन ही औरों के लिए जीना है। हमें जेल अधीक्षक मनोज आर्य द्वारा बताया गया कि जेल में पानी की व्यवस्था सही नहीं है इसी को देखते हुए हमने 3 वाटर कूलर रामानंद इंस्टिट्यूट की तरफ से भेंट किए हैं इस तपती गर्मी में पानी एकमात्र ऐसा सहारा होता है जिससे आदमी राहत पाता है ऐसे में इन 3 वाटर कूलर से जेल में बंद कैदी आराम से पानी तो पी सकेंगे।