सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित
हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की ओर से बुधवार को अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया। समारोह मे सराहनीय कार्य करने वाले वर्ष 2021-22 में नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में करीब 100 शिक्षकों को डीईओ बेसिक एसपी सेमवाल ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डीईओ बेसिक एसपी सेमवाल ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बाद फिर से सत्र शुरू हुआ है तथा शिक्षक पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक निपुण भारत अभियान का हिस्सा बनते हुए जनपद हरिद्वार नये आयाम स्थापित करेगा। हमारा मुख्य उद्देश्य उस बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा में लाना है जो शिक्षा से वंचित है। उन्होंने जनपद के नावाचारी शिक्षकों एवं उनके द्वारा किये