पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
हरिद्वार। शिवालिक नगर में गश्त कर रहे चेतक पुलिसकर्मियों पर बदमाशों के हमले में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सिपाही को एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया गया। पुलिसकर्मियों पर हमले की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सदर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बीती रात तीन बजे के आसपास रानीपुर कोतवाली के चेतक पुलिसकर्मी प्रतिपाल व विजयपाल शिवालिक नगर क्षेत्र में गश्त पर थे। पुलिसकर्मी गश्त करते हुए जब शिवालिक नगर के जे कलस्टर में पहुंचे तो कार के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े दो युवकों पर शक होने पर पुलिसकर्मियों ने उनसे पूछताछ करनी शुरू की तो वे भाग खड़े हुए। जिस पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर एक युवक को दबोच लिया। इसी बीच दो अन्य बदमाश भी पहुंच गए और अपने साथी को छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उसे छुड़ाकर फरार हो गए। बदमाशों के हमले में कांस्टेबल प्रतिपाल की आंख में पत्थर लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे पहले जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने कांस्टेबल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकद्मा दर्ज किया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उनके सीसीटीवी फुटेज जारी करने के साथ पुलिस ने सूचना देने पर ईनाम की घोषणा भी की है। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हमला करने वाले दो बदमाशों की पहचान कर ली गयी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज से मिली बदमाशों की फोटो जारी कर जनता से भी सहयोग मांगा गया है। सभी बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।