पहले टोकन दिया बाद में लाइन में लगकर रजिस्ट्रेशन कराया
हरिद्वार। पंतद्वीप पर बने चारधाम रजिस्ट्रेशन केंद्र पर रविवार को दो हजार स्लॉट बुक करने की सुविधा शुरू की गई। रजिस्ट्रेशन केंद्र का प्रभार देख रहे एडीएम बीर सिंह बुधियाल ने बताया कि दस काउंटर के लिए एक हजार टोकन सुबह ही आवंटित कर दिए गए थे। उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी रही। चारधाम यात्रियों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त कोटे से रजिस्ट्रेशन काउंटर पंतद्वीप मैदान में खोला है। लेकिन काउंटर पर अव्यवस्थाओं की शिकायत के बाद जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने रजिस्ट्रेशन केंद्र को बड़े पंडाल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। शनिवार को इसी पंडाल पर रजिस्ट्रेशन कराये गए। लेकिन पहले दिन पांच सौ श्रद्धालुओं के लिए ही स्लॉट उपलब्ध हो पाए। रविवार को चारधाम यात्रा के लिए दो हजार स्लॉट रजिस्ट्रेशन केंद्र पर उपलब्ध कराए गए। जिसके चलते श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली। एडीएम बीर सिंह बुधियाल ने बताया कि सुबह आठ बजे से रजिस्ट्रेशन केंद्र के सभी काउंटर पर लम्बी कतार लग गयी थी। सभी को पहले टोकन दिया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर अपना रजिस्ट्रे्शन कराया।