जिले की आठ आवश्यक वस्तुओं की शिकायती दुकानों की जांच होगी
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को समय पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आवश्यक वस्तुओं के वितरण के सम्बन्ध में लोगों की शिकायतों के दृष्टिगत जनपद के आठ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों की जांच करने के निर्देश दिये थे। जिला पूर्ति अधिकारी के0के0 अग्रवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मांगेराम,ग्राम सेठपुर,लक्सर, अरविन्द कुमार,ग्राम हबीबपुर निवादा के आवश्यक वस्तुओं की दुकानों की जांच की गयी,जिसमें शिकायतें सही पाये जाने पर इन दुकानों को निलम्बित करने के साथ ही इनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयी है। इसके अलावा ऋषिपाल,ग्राम बुधवाशहीद,रागिब हुसैन,ग्राम हसनावाला,संजय कुमार अग्रवाल,लण्ढौरा,परवेज आलम लण्ढौरा तथा साधूराम,लण्ढौरा तथा रामकुमार खेलडी बेगमपुर की दुकानों को जांच के पश्चात निलम्बित कर दिया गया है तथा इन आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को आसपास की दुकानों के साथ सम्बद्ध कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि आवश्यक वस्तुओं के वितरण की किसी भी प्रकार की अनियमित्ता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।