हरिद्वार। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने देर रात आठ दरोगाओं के कार्य क्षेत्रों में बदलाव करते हुए इधर से उधर कर दिया है। डीआईजी के पीआरओ विपिन चंद्र पाठक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार एसआई समीप पांडे को गंगनहर कोतवाली से फेरुपुर चैाकी प्रभारी और फेरुपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह को चंडीघाट चौकी प्रभारी बनाया गया। चंडीघाट चैाकी से एसआई नवीन पुरोहित को थाना बहादराबाद, इमलीखेड़ा चैाकी से आमिर खान को हटाकर कोतवाली गंगनहर भेजा गया है। रानीपुर कोतवाली में तैनात नरेंद्र सिंह को चैाकी प्रभारी इमलीखेड़ा,कोतवाली गंगनहर से सुनील रमोला को बाजार चैाकी प्रभारी ज्वालापुर, थाना कलियर से देवेंद्र चैहान को जेल चौकी प्रभारी सिडकुल और दिनेश रावत को जेल चौकी प्रभारी से हटाकर थाना कलियर भेजा गया।
2022-06-28