फोर्स की शहर से लेकर देहात तक तैनाती की जाएगी-डीआईजी
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए छह कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स पहुंच गई है। शहर क्षेत्र के अलावा सीमावर्ती क्षेत्र एवं रुड़की में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस महकमे ने कांवड़ मेले को लेकर अपनी तैयारियों को फाइनल टच दे दिया है। इस बार भी कांवड़ मेले में पैरामिलिट्री फोर्स ने अपनी आमद दर्ज करा ली है। छह कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स यहां पहुंच गई है। फोर्स की तैनाती कनखल, हरिद्वार, ज्वालापुर क्षेत्र में की गई है, इसके अलावा श्यामपुर, नारसन एवं भगवानपुर क्षेत्र की सीमा पर पैरामिलिट्री फोर्स भेजी गई है। रुड़की शहर में भी पैरामिलिट्री मोर्चा संभालेगी। यही नहीं मिश्रित आबादी एवं संवेदनशील क्षेत्रों में भी पैरामिलिट्री फोर्स मुस्तैद रहेगी। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पैरामिलिट्री फोर्स की अन्य कंपनियां भी जल्द पहुंच जाएगी। शहर से लेकर देहात में इनकी तैनाती की जाएगी। हुड़दंग करने वाले एवं शरारती तत्वों से सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए गए हैं।