शासकीय एवं विभागीय बैठकों को सरकारी भवनों मे कराए जाने का निर्णय

Listen to this article

अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह में मिलेगा ₹500 का कक्ष

हरिद्वार: श्री गिरधर प्रसाद बहुगुणा, व्यवस्था अधिकारी अटल बिहरी बाजपेयी राज्य अतिथि गृह ने जनपद हरिद्वार के समस्त विभागाध्यक्षों/कार्यालयाधीक्षकों को अवगत कराते हुये बताया है कि राज्य सरकार द्वारा राज्यहित में शासकीय/विभागीय बैठकों को सरकारी भवनों में कराये जाने का निर्णय लिया गया है, उसी के अनुपालन में यह ध्यातव्य है कि अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह मायापुर हरिद्वार में विभागीय बैठकों के आयोजन हेतु 60 कुर्सियो का बैठक कक्ष निर्मित है, जिसका किराया मात्र 500.00 (पाँच सौ रूपये) उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। अतिथि गृह के बैठक कक्ष में इस तरह के आयोजनों से राज्य सरकार को राजस्व की बचत होगी।य
व्यवस्थाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि भविष्य में यदि कोई भी विभागीय बैठकों का आयोजन हरिद्वार में प्रस्तावित हो, तो कार्यालय के दूरभाष सं०-01334-220001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
—————–