पर्स में 8200 रुपये की नगद, एटीएम , पुलिस आई कार्ड, डीएल और अन्य कार्ड मौजूद थे।
हरिद्वार। अपने परिवार के साथ मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए आए पुलिस क्षेत्राधिकारी की जेब चोर ने काट दी। सीओ की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया है कि चोर कांवड़िए के भेष में था। सीओ ऊधमसिंह नगर में तैनात हैं। नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत के अनुसार आशीष भारद्वाज पुलिस उपाधीक्षक ऊधमसिंह नगर ने शिकायत देकर बताया कि वह 18 जुलाई को मनसा देवी मंदिर में परिवार के साथ दर्शन करने के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद जब वह मंदिर प्रागंण के अंदर चामुंडा माता के पास स्थित कचनार के वृक्ष में धागा बांध रहे थे, तभी उनकी जेब में रखा पर्स चोरी कर एक युवक भागने लगा। जिस पर सीओ ने उसका पीछा किया तो वह भीड़ होने के कारण हाथ नहीं आ पाया। बाद में सीसीटीवी की फुटेज चेक की गई तो आरोपी जेब से पर्स निकालते हुए नजर आया। सीओ के मुताबिक पर्स में 8200 रुपये की नगदी, एटीएम, पुलिस आई कार्ड, डीएल और अन्य कार्ड मौजूद थे।
मनसा देवी मंदिर और रेलवे लाइन भीमगोड़ा के पास से सात जेबकतरों को गिरफ्तार किया
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने मनसा देवी मंदिर और रेलवे लाइन भीमगोड़ा के पास से सात जेबकतरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत के मुताबिक मुखबिर ने सूचना दी कि मनसादेवी मंदिर के नीचे बने सेल्फी प्वाइंट जाने वाले रास्ते पर चार लोग जेब काटने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शमशेर निवासी पिजोंरा देहात सहारनपुर, विजय निवासी मस्तगढ़ थाना झिझाना शामली, वकील कुमार निवासी स्टाफ कालोनी कवीर नगर मोगा पंजाब व नवीन कुमार निवासी इन्द्राबस्ती हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। उधर खड़खड़ी चौकी प्रभारी बिजेंद्र कुमाईं गश्त के दौरान भीमगोड़ा पुल के पास पहुंचे तो मुखबिर की सूचना पर नकुल, शुभम उर्फ टमाटर निवासीगण शिवगढ़ नई बस्ती भीमगोड़ा खड़खड़ी व सोनू देवनाथ निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली कॉलोनी हरिपुर कलां रायवाला देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से तेजधार वाले पेपर कटर भी बरामद हुए है। वही दूसरी ओर कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त रानीपुर मोड़ स्थित मोबाइल नेटवर्क कपंनी के शोरूम के बाहर खड़ी कर्मचारी की बाइक को चोरों ने चोरी कर लिया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार लक्की महाजन निवासी मन्नत विहार राजा गार्डन कनखल ने शिकायत देकर बताया कि वह रानीपुर मोड़ पर स्थित एक मोबाइल नेटवर्क कपंनी के शोरूम में काम करता है। 16 जुलाई को उसने अपनी बाइक शोरूम के बाहर खड़ी की थी। जब वह शाम साढ़े छह बजे बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। मुकदमा दर्ज कर बाइक चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मन्दिर दर्शन को गए पुलिस क्षेत्राधिकारी की जेब कटी
हरिद्वार। अपने परिवार के साथ मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए आए पुलिस क्षेत्राधिकारी की जेब चोर ने काट दी। सीओ की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया है कि चोर कांवड़िए के भेष में था। सीओ ऊधमसिंह नगर में तैनात हैं। नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत के अनुसार आशीष भारद्वाज पुलिस उपाधीक्षक ऊधमसिंह नगर ने शिकायत देकर बताया कि वह 18 जुलाई को मनसा देवी मंदिर में परिवार के साथ दर्शन करने के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद जब वह मंदिर प्रागंण के अंदर चामुंडा माता के पास स्थित कचनार के वृक्ष में धागा बांध रहे थे, तभी उनकी जेब में रखा पर्स चोरी कर एक युवक भागने लगा। जिस पर सीओ ने उसका पीछा किया तो वह भीड़ होने के कारण हाथ नहीं आ पाया। बाद में सीसीटीवी की फुटेज चेक की गई तो आरोपी जेब से पर्स निकालते हुए नजर आया। सीओ के मुताबिक पर्स में 8200 रुपये की नगदी, एटीएम, पुलिस आई कार्ड, डीएल और अन्य कार्ड मौजूद थे।