हरिद्वार। हरिद्वार-दिल्ली के बीच 15 अगस्त से दो एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जाएगी। पैसेंजर से एक्सप्रेस बनाई गई इन ट्रेनों का नंबर भी बदल गया है। नया नंबर 14304 और 14305 है। पहले इस ट्रेन का नंबर 54472 और 54471 था। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को खासी सहूलियत होगी। गाड़ी संख्या 14304 हरिद्वार से सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर चलकर दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14303 दिल्ली से शाम पौने छह बजे चलकर रात्रि 11 बजकर 10 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अगस्त से संचालित होगी। हरिद्वार-दिल्ली के बीच 15 अगस्त से एक और एक्सप्रेस संचालित की जा रही है। हरिद्वार से गाड़ी संख्या 14306 (पहले का नंबर 54476) सुबह सात बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी, जो दोपहर तीन बजकर दस मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। वहीं 17 अगस्त से चलने वाली गाड़ी संख्या 14305 दिल्ली से सुबह 10.20 पर चलकर शाम छह बजे हरिद्वार पहुंचेगी। बताते चलें कि कोरोना काल से पहले से संचालित इस पैसेंजर ट्रेन ( 54475) को भी एक्सप्रेस बनाया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को रेल प्रशासन की ओर से गाड़ी संख्या 14113 और 14114 सूबेदारगंज-देहरादून और गाड़ी संख्या 14120 और 14119 काठगोदाम-देहरादून सप्ताह में पांच दिन के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14113 सूबेदारगंज-देहरादून सात अगस्त से नियमित चलेगी। गाड़ी संख्या 14114 देहरादून-सूबेदारगंज 10 अगस्त से नियमित चलेगी। गाड़ी संख्या 14120 देहरादून-काठगोदाम आठ अगस्त से नियमित चलेगी। जबकि गाड़ी संख्या 14119 काठगोदाम-देहरादून नौ अगस्त से नियमित चलेगी।
2022-08-04