उपेक्षित सैनी समाज ने किया राष्ट्रीय क्रांतिकारी मोर्चा का गठन

Listen to this article

पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी ने कहा कि बिखरा हुआ समाज कभी राजा नहीं बन सकता

हरिद्वार। पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी ने कहा कि बिखरा हुआ समाज कभी राजा नहीं बन सकता,लेकिन दूसरे को राजा जरूर बना सकता है। अनुसूचित जाति और सैनी समाज को एकजुट होना है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में भाजपा और कांग्रेस घुटने टेकने का काम करेंगे। यह बात उन्होंने बुधवार को इंद्रलोक आवासीय कॉलोनी स्थित सामुदायिक केंद्र में कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि नव गठित राष्ट्रीय क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर पर आगे अपने राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई संयुक्त रूप से ओबीसी व अनुसूचित समाज मोर्चे के तत्वावधान में लड़ी जाएगी।जो पार्टी समाज की उपेक्षा करेगी उसका बहिष्कार किया जाएगा। सह संयोजक ब्रह्मपाल सैनी ने कहा कि लोकसभा या जिला पंचायत के चुनाव में जो पार्टी समाज को सम्मान देने का काम करेगी, उसी का सम्मान समाज करेगा। उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इंजीनियर करण सिंह सैनी ने कहा कि जिस सीट पर समाज के व्यक्ति को कोई भी पार्टी मौका देती है तो उसको एकजुट होकर जिताना होगा। बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एरिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष साधु राम सैनी ने कहा कि जो पार्टी समाज को सम्मान देगी उसको वोट नहीं करोगे तो नुकसान होगा। यही कारण है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कई जगह सीट गंवानी पड़ी। इस दौरान डॉ.चंद्रपाल सैनी,प्रेमचंद सैनी,मास्टर जयचंद्र सैनी,डॉ.अर्जुन नागयान सैनी,सचिन सैनी,अनिल सैनी,स्वतंत्र सैनी,संदीप सैनी,राजीव सैनी धनोरा ,रोहतास सैनी,सतपाल सैनी,दिनेश सैनी,समय सिंह सैनी,सतीश सैनी,अनिल सैनी,भूपेंद्र सैनी, दिनेश सैनी,राजू सैनी,जय चंद सैनी,बृजपाल सैनी,विजेंद्र पाल सिंह,जनेश्वर सैनी, आशीष सैनी ,योगेश सैनी,अरविंद सैनी,यशवंत सैनी,प्रमोद सैनी,दीपक सैनी,सुनील सैनी,ऋषिपाल सैनी, नीरज,सनी सैनी,एडवोकेट अरविंद कुशवाह आदि मौजूद थे।