विरोध: बैरागी कैंप में कूड़ा डाले जाने के विरोध में स्थानीय लोगों का प्रदर्शन

Listen to this article

सामाजिक सेना के नेतृत्व में नारेबाजी के साथ नगर निगम के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

हरिद्वार। बैरागी कैंप में कूड़ा डालने को लेकर स्थानीय निवासियों ने कड़ा एतराज जताते हुए सामाजिक सेना के नेतृत्व में नारेबाजी के साथ नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। ठेकेदार द्वारा अन्यत्र कूड़ा डालने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। गौरतलब है कि समाजिक सेना की प्रदेश अध्यक्ष सविता अग्रवाल, पार्षद सचिन अग्रवाल और हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल के साथ स्थानीय लोगों ने बैरागी कैंप में कूड़ा जाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ठेकेदार से कूड़े की समस्या का समाधान करने की मांग की। इस मौके पर सविता अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय से कालोनी के लोग नगर निगम द्वारा खुले में कूड़ा डालने का विरोध कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। जिससे नगर निगम के खिलाफ लोगों में आक्रोश पनप रहा था और लोग प्रदर्शन को मजबूर हुए। लोगों के विरोध के बाद ठेकेदार को कूड़ा उठाकर अन्यत्र डालने का इंतजाम करना पड़ा। कालोनी के लोगों ने सामाजिक सेना का आभार जताया। पार्षद सचिन अग्रवाल ने कहा कि कालोनी के लोगों की समस्या का समाधान कराने के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। नवीन अग्रवाल ने कहा एकता में बल है और कालोनी के लोगों ने एकजुट होकर कूड़े की समस्या का समाधान कराया है। समाजिक सेना सदैव आमजन के साथ है। इस मौके पर निक्कू, सोनू लाला, दिनेश नेगी, मोनू शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।