सास-ससुर के साथ मारपीट के मामले मे पुत्रवधू समेत दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Listen to this article

विवाहिता ने मायके पक्ष के साथ मिलकर सास-ससुर की बुरी तरह की थी पिटाई

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त एक विवाहिता ने मायके पक्ष के साथ मिलकर सास-ससुर की बुरी तरह पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल सास को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ससुर ने पुत्रवधू समेत दस आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। शिवलोक कालोनी निवासी रमेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके बेटे मनु देव वर्मा की शादी पिछले साल ज्योति, निवासी मीरापुर खुर्द मुजफ्फरनगर यूपी के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन गुजरने के बाद बहू ने छोटी-छोटी बात को लेकर बेटे के साथ विवाद करना शुरू कर दिया। रोजाना के विवाद से आजिज आकर उन्होंने बेटे को संपत्ति से बेदखल करते हुए एक अलग फ्लैट लेकर रहने के लिए दे दिया। बेटा बहू इस माह आठ जुलाई को फिर से घर वापस आ गए, लेकिन कुछ दिन गुजरने के बाद फिर से उनके बीच विवाद होने लगा। आरोप है कि 21 अगस्त को बहू की मां सुनीता, चाचा सतीश, भाई संजीव, बुआ, फूफा, छोटी बुआ एवं एक अन्य महिला समेत कई लोग उनके घर आ धमके और बहू के साथ मिलकर उन्हें और उनकी पत्नी को बेरहमी से पीटा। आरोप है कि बहू ने पुलिस में शिकायत करने पर दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। मारपीट में घायल सास को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रहे है।