देशी शराब व भांग पत्ती सहित पांच लोग गिरफ्तार किए
हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान नगर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो महिलाओं सहित पांच लोगों को देशी शराब व भांग पत्ती सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीना पत्नि सुरेश निवासी कुंजगली खड़खड़ी को देशी शराब के 22 पव्वे, आशादेवी पत्नि अशोक कुमार निवासी औद्योगिक क्षेत्र को देशी शराब के 24 पव्वे, गजा सिंह पुत्र धीर सिंह निवासी टेलीफोन एक्सचेंज के पास को देशी शराब के 23 पव्वे, अर्पित आनन्द पुत्र पुत्र शयामसुंदर निवासी पालिका बाजार अपर रोड़ को देशी शराब के 22 पव्वे व पुत्र खलान निवासी ग्राम बराठा थाना बराठा जिला सागर मध्य प्रदेश हाल पता झुग्झी झोपडी चण्डी घाट को 910 ग्राम भांगपत्ती के साथ गिरफ्तार किया है।
2022-08-28